Thursday, 1 July 2021

Tuesday, 1 September 2020

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ( ICT )

 

एमपीपीएससी के नए सिलेबस के अनुसार 
(Part - 2)

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ( ICT )

सूचना प्रौद्योगिकी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) तथा संचार प्रौद्योगिकी (कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) से मिलकर सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) का विकास हुआ। इसे आईसीटी कहा जाता है।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंटरनेट व कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है तथा कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में रेडियो , टेलीविजन, टेलीफोन, तथा मोबाइल का उपयोग किया जाता है। सूचना व संचार प्रौद्योगिकी को सूचना प्रौद्योगिकी का ही विकसित रूप माना जाता है।


इसका सबसे पहला प्रयोग 1997 में डेनिस स्टीवेंसन द्वारा ब्रिटेन की सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में किया गया था एवं सन 2000 में ब्रिटेन के नये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संबंधी दस्तावेजों द्वारा  इसका प्रचार किया गया।

आईसीटी के द्वारा पूरी दुनिया में किसी भी व्यक्ति से आसानी से कम पैसों में संपर्क स्थापित किया जा सकता है|


Thursday, 30 July 2020

Electronics

एमपी पीएससी के नए सिलेबस के अनुसार 

(Part -1)

इलेक्ट्रॉनिक्स


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर की 

अलग-अलग जनरेशन में अलग-अलग कंपोनेंट्स का उपयोग किया गया। जिनका विवरण निम्न है-







प्रथम पीढ़ी
 (1945-1955)





वैक्यूम ट्यूब्स






दूसरी पीढ़ी 
(1956-1965)




ट्रांजिस्टर





तीसरी पीढ़ी
(1966-1975)




एकीकृत परिपथ





चौथी पीढ़ी
(1975 से अब तक)




माइक्रो प्रॉसेसर
 ( LSI & VLSI )



पाँचवी पीढ़ी
(वर्तमान और आगे)


माइक्रो प्रॉसेसर 
( ULSI )


:

:

Thursday, 2 January 2020

DBMS ( full form )

डीबीएमएस ( फुल फॉर्म )

1. डीबीएमएस - डेटाबेस मैनेजमेंट उसके
2. आरडीबीएमएस - रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
3. डीडीएल - डाटा डेफिनिशन लैंग्वेज
4. डीएमएल - डाटा डेफिनिशन लैंग्वेज
5. डीसीएल - डाटा कंट्रोल लैंग्वेज
6. ई आर मॉडल - एंटिटी रिलेशनशिप
7. एसक्यूएल - स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
- - - - - - - - -
1. DBMS - database management system
2. RDBMS - relational database       management system
3. DDL - data definition language
4. DML - data manipulation language
5. DCL - data control language
6. ER model - entity relationship model
7. SQL - structured query language
8. Acid property - atomicity, consistency,     isolation, durability.



    

Artificial Intelligence (AI)

  Artificial Intelligence (AI) The Power and Potential of Artificial Intelligence Artificial Intelligence (AI) is revolutionizing the world ...