Tuesday, 1 September 2020

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ( ICT )

 

एमपीपीएससी के नए सिलेबस के अनुसार 
(Part - 2)

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ( ICT )

सूचना प्रौद्योगिकी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) तथा संचार प्रौद्योगिकी (कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) से मिलकर सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) का विकास हुआ। इसे आईसीटी कहा जाता है।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंटरनेट व कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है तथा कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में रेडियो , टेलीविजन, टेलीफोन, तथा मोबाइल का उपयोग किया जाता है। सूचना व संचार प्रौद्योगिकी को सूचना प्रौद्योगिकी का ही विकसित रूप माना जाता है।


इसका सबसे पहला प्रयोग 1997 में डेनिस स्टीवेंसन द्वारा ब्रिटेन की सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में किया गया था एवं सन 2000 में ब्रिटेन के नये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संबंधी दस्तावेजों द्वारा  इसका प्रचार किया गया।

आईसीटी के द्वारा पूरी दुनिया में किसी भी व्यक्ति से आसानी से कम पैसों में संपर्क स्थापित किया जा सकता है|


No comments:

Post a Comment

Artificial Intelligence (AI)

  Artificial Intelligence (AI) The Power and Potential of Artificial Intelligence Artificial Intelligence (AI) is revolutionizing the world ...