Sunday, 26 November 2017

dos



Dos
 DOS ( disk ऑपरेटिंग सिस्टम ) हमारे आज के operating system का ही पहले वाला रूप है असल में आज हम जो windows 7 ,8 या मैक ओ एस का इस्तेमाल करते है शुरू से ही ऐसा नहीं था | पहले के computer  ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह कमांड आधारित  ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ करते थे जिनको हम command देकर अपने काम किया करते थे | DOS ( disk ऑपरेटिंग सिस्टम ) के सारे काम command पर आधारित होते थे और computer से कोई काम करवाने के लिए लम्बे लम्बे कमांड देने होते थे इसलिए किसी व्यक्ति को जितने ज्यादा कमांड याद होते थे उसे उतना ही अधिक जानकार माना जाता था |
डॉस की कमांड्स 
  • आंतरिक कमांड - (internal command):-यह कमांड्स DOS के साथ हमेशा मौजूद रहते है क्योकि यह कमांड बूटिंग के साथ ही स्वतः मेमोरी में स्टोर हो जाते है | यह भी command.com प्रोग्राम FILE में संकलित होते है | इसलिए ये कमांड सदैव उपलब्ध होते है जब तक कि क्रियान्वित कर सकते है कुछ आन्तरिक कमांड्स के उदाहरण निम्नलिखित है –MD, DIR, CD, Copy, Type, Rename इत्यादि|
  • बाह्य कमांड - (External Command):-बाह्य कमांड्स ऐसे छोटे प्रोग्राम (Short Program) होते है जो Floppy Disk अथवा Hard Disk पर Store होते है एवं आवश्यकता पढने पर इन्हें Execute किया जा सकता है यह मेमोरी में Store होते है एवं क्रियान्वित होते है | बाह्य कमांड्स कि अपनी एक फाइल होती है जिसको क्रियान्वित करने से कमांड रन होती है | बाह्य कमांड्स (External Commands) के उदाहरण निम्न है – Format, Print, Backup, Help, Disk, Dos key, Tree  इत्यादि |

Internal commands
C:\>DATE
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित तिथि (Date) को देख सकते है।  और बदल भी सकते है।
C:\>TIME 
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित समय (Time) को देख सकते है।  और बदल भी सकते है। 
C:\>VOL
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर कंप्यूटर का सीरियल नम्बर और लेबल देख सकते है। 
C:\>VER
इस कमांड के द्वारा डॉस का वर्जन अर्थात एडिशन नम्बर देख सकते है। 
C:\>DIR
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित फाइलों और डायरेक्टरी के नामो को देख सकते है।
C:\>DIR/P
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में उपस्थित फाइलों और डायरेक्टरी के नामो को पृष्ठ के अनुसार देख सकते है।
नोट :- यह उस समय होगा जब डिरेक्टर्य और फ़ाइल के नाम एक स्क्रीन से अधिक हो। 
C:\>DIR/W 
इस कमांड के द्वारा Directory और फाइलों के नामो को चौड़ाई में देख सकते है। लेकिन यह कमांड नामों के अलावा जैसे- बाइट तिथि समय आदि को नहीं दिखायेगा।
C:\>CLS
इस कमांड के द्वारा स्क्रीन को Clear कर सकते है।
C:\>LABLE
इस कमांड के द्वारा हम कंप्यूटर में अपना नाम पहचान के लिए दल सकते है।
C:\>COPY CON  
इस कमद के द्वारा किसी भी नाम से फ़ाइल तैयार कर सकते है।  कमांड एंटर करते ही करसर दिखाई देगा अब हम कुछ भी लिख सकते है। इसे सुरक्षित करने के लिए F6 या Ctrl+z बटन के उपयोग करते है। अब जैसे ही एंटर करेंगे C Prompt जायेगा।
C:\>TYPE 
इस कमांड के द्वारा बनी हुई फाइलों के लेख को देख सकते है।
तरीका- कमांड लिखकर स्पेस डालें और फिर जिस फ़ाइल को देखना है उसका नाम डालें। एंटर करते ही वह फ़ाइल खुल जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Artificial Intelligence (AI)

  Artificial Intelligence (AI) The Power and Potential of Artificial Intelligence Artificial Intelligence (AI) is revolutionizing the world ...